Jharkhand new liquor policy झारखंड में खुदरा शराब बिक्री को लेकर नई उत्पाद नीति जल्द लागू होने वाली है। जानें, राज्य सरकार की नई नीति से क्या होंगे बड़े बदलाव और कब से मिलेगी नई व्यवस्था।

झारखंड में नई उत्पाद नीति लागू होने की तैयारी

RANCHI : झारखंड में शराब बिक्री को लेकर सरकार नई उत्पाद नीति लाने की तैयारी में है। इस नीति के तहत खुदरा शराब की बिक्री झारखंड स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के माध्यम से की जाएगी, जब तक कि नई नीति पूरी तरह लागू नहीं हो जाती।

राज्य में 1 अप्रैल 2025 से नई उत्पाद नीति लागू करने की योजना थी, लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण यह अब 1 मई 2025 से प्रभावी हो सकती है। इस दौरान खुदरा शराब की बिक्री JSBCL की निगरानी में जारी रहेगी।

नई शराब नीति को लेकर तेजी से हो रहा काम

झारखंड सरकार की उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने नई शराब नीति का ड्राफ्ट जारी कर जनता से सुझाव और आपत्तियां मांगी थीं। 16 फरवरी तक इन सुझावों को जमा करने की समय सीमा थी।

अब तक प्राप्त सुझावों पर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इस पर सहमति भी दे दी है। अगला कदम वित्त विभाग, विधि विभाग और राजस्व पर्षद की मंजूरी लेना है। इनके अनुमोदन के बाद नीति को लागू किया जाएगा।

क्यों हो रही है देरी?

नई उत्पाद नीति को सभी विभागों से मंजूरी मिलने में समय लग सकता है।

सरकार इस नीति को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करना चाहती है, जिससे राज्य में शराब बिक्री को लेकर कोई विवाद न हो।


वर्तमान में कैसे हो रही है खुदरा शराब बिक्री?

वर्तमान में झारखंड में खुदरा शराब बिक्री की जिम्मेदारी प्लेसमेंट एजेंसियों को दी गई है। ये एजेंसियां अलग-अलग जिलों में शराब बिक्री का संचालन कर रही हैं। हालांकि, कुछ जिलों में प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा निर्धारित राशि जमा न करने के मामले भी सामने आए हैं।

इस समस्या को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि जब तक नई नीति पूरी तरह लागू नहीं होती, तब तक खुदरा शराब की बिक्री JSBCL के माध्यम से ही होगी।


नई उत्पाद नीति में क्या होंगे बड़े बदलाव?

1. शराब दुकानों की होगी नई बंदोबस्ती

नई उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों का पुनः आवंटन किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा, जिससे राज्य के शराब व्यापारियों को उचित अवसर मिले।

2. मॉडल शराब दुकानों की शुरुआत

नई नीति में “मॉडल शराब दुकानों” को शुरू करने का भी प्रावधान है। इन दुकानों में शराब पीने की भी अनुमति दी जाएगी, जिससे ग्राहक वहां बैठकर शराब का सेवन कर सकेंगे।

3. JSBCL करेगा थोक आपूर्ति

खुदरा शराब बिक्री के लिए थोक में शराब की आपूर्ति JSBCL द्वारा की जाएगी, ताकि सभी दुकानों पर शराब की उपलब्धता बनी रहे।

कब लागू होगी नई उत्पाद नीति?

सरकार की कोशिश है कि 1 अप्रैल 2025 से नई नीति लागू कर दी जाए, लेकिन विभागीय प्रक्रियाओं में समय लगने के कारण इसके 1 मई 2025 से लागू होने की संभावना अधिक है।

जब तक यह नीति प्रभावी नहीं होती, तब तक JSBCL द्वारा खुदरा शराब की बिक्री जारी रखी जाएगी।

Leave a Comment