लोयोला ने जीता टॉस, गुरु गोविंद सिंह को मिला बैटिंग का मौका
Teleco : 27 फरवरी को टेल्को क्रिकेट स्टेडियम में टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में टेल्को गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल और टेल्को लोयोला स्कूल के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। लोयोला स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिससे गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर मिला।
गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल ने 139 रनों का दिया लक्ष्य
पहली पारी में गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 139 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। आर्यन गोस्वामी, अंकित कुमार, इश्मित सिंह और सौरव दास ने टीम के लिए अहम योगदान दिया और स्कोर को मजबूत किया।
बमबम ठाकुर की घातक गेंदबाजी, 4 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत
जब गेंदबाजी की बारी आई, तो गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बमबम ठाकुर ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि अंकित कुमार ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। सौरव दास, शेखर दास और सतनाम सिंह ने भी 1-1 विकेट झटके। शानदार गेंदबाजी के दम पर गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
इस जीत के साथ, गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यह जीत स्कूल के लिए बेहद खास रही क्योंकि कई सालों बाद टीम सेमीफाइनल में पहुंची है।
टीम की इस शानदार जीत पर कोच बिरेंद्र कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पा पांडे ने भी टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।
स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने दी जानकारी
इस रोमांचक मुकाबले की पूरी जानकारी स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर बिरेंद्र कुमार मिश्रा ने साझा की।
