“
नए मंत्री बोले – जनता को गर्व, लेकिन जिम्मेदारी भी बड़ी
पटना: बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नवनियुक्त मंत्री राजू कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी खुशी जाहिर की और इसे जनता के गर्व का विषय बताया।
उन्होंने कहा, “आज मेरे क्षेत्र की जनता को गर्व महसूस हो रहा होगा कि उनका विधायक मंत्री बना है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन इसके साथ ही यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।”
“एनडीए 200 पार, विपक्ष 40 सीटों पर सिमट जाएगा”
मंत्री राजू कुमार सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आगामी बिहार चुनाव में एनडीए 200 सीटों से ज्यादा जीतेगा, जबकि विपक्ष मात्र 40 सीटों पर सिमट जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि “बिहार की जनता विकास चाहती है और एनडीए सरकार की योजनाओं पर भरोसा कर रही है। विपक्ष पूरी तरह हताश हो चुका है और जनता उसे नकार देगी।”
“जनता के विश्वास पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता”
नवनियुक्त मंत्री ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे कायम रखना मेरी प्राथमिकता होगी।”
कैबिनेट विस्तार पर सियासत तेज
बिहार कैबिनेट विस्तार के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। जहां एनडीए सरकार इसे मजबूत प्रशासनिक कदम बता रही है, वहीं विपक्ष इसे सत्ता की सौदेबाजी करार दे रहा है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में जनता किस पर भरोसा जताती है – एनडीए या विपक्ष?
–
