Jamshedpur : केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी में तीन दिवसीय टीचर्स स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कैरेम बोर्ड, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इसमें चार हाउस – चैरिटी, पीस, जॉय और होप हाउस के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
क्रिकेट फाइनल में होप हाउस की जीत, के. रामा बने स्टार खिलाड़ी
कार्निवाल के अंतिम दिन 24 फरवरी की सुबह 9 बजे क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें होप हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। मैच के दौरान के. रामा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 रन की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाते हुए एक मेडन ओवर भी डाला। उनके इस हरफनमौला खेल के दम पर होप हाउस की टीम ने खिताब अपने नाम किया।
समारोह में स्कूल प्रशासन की रही विशेष उपस्थिति
फाइनल मुकाबले के दौरान स्कूल के चेयरमैन के.पी.जी. नायर, प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला, वाइस प्रिंसिपल ए.एल. अब्राहम और रीना बनर्जी, समेत स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें के. रामाकृष्ण राव को ‘बेस्ट प्लेयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
खेल भावना और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन
टीचर्स स्पोर्ट्स कार्निवाल के सफल समापन पर होप हाउस के कप्तान राजन सिंह ने अपनी टीम को बधाई दी और इस आयोजन को शिक्षकों के बीच आपसी सहयोग और टीम वर्क को मजबूत करने वाला बताया।
इस वार्षिक आयोजन की सराहना करते हुए शिक्षकों ने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि कार्यस्थल पर सौहार्द और खेल भावना को भी विकसित करती है। इस आयोजन की जानकारी गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल, टेल्को के खेल शिक्षक बिरेंद्र कुमार मिश्रा ने दी।
Teachers Sports Carnival : केरला समाजम मॉडल स्कूल में टीचर्स स्पोर्ट्स कार्निवाल का समापन, होप हाउस बना क्रिकेट चैंपियन

