Ranchi : भाजपा के संगठन पर्व के तहत जिला चुनाव पर्यवेक्षक, जिला चुनाव अधिकारी और जिला चुनाव सह अधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की, जबकि इसमें राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और सांसद संजय जायसवाल ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विभिन्न स्तरों पर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह, सदस्यता प्रभारी सह उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, चुनाव अधिकारी सह महामंत्री प्रदीप कुमार वर्मा, प्रदेश चुनाव सह अधिकारी गणेश मिश्रा, सुनीता सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया से जुड़े दायित्वों की जानकारी दी गई और संगठनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में उपस्थित नेताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता सुनिश्चित करने पर बल दिया। इस बैठक को आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
