Rotary Club Jamshedpur Green रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन ने ‘स्वावलंबन’ व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई और अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।



Jamshedpur :जमशेदपुर के मानगो में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र ‘स्वावलंबन’ का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह केंद्र महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनेगा। बिहार-झारखंड रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिला गवर्नर एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन चाचन ने इस पहल की सराहना की और इसे महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता का एक सशक्त माध्यम बताया।

महिलाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर

कार्यक्रम में रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने कहा कि ‘स्वावलंबन’ जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई और अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाएगा। यह पहल महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका प्रदान करने के साथ-साथ उनके हुनर को निखारने का अवसर देगी।

रोटरी ग्रीन की सचिव ममता मिश्रा ने बताया कि भविष्य में स्वावलंबन केंद्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार किया जाएगा। नए स्किल्स और रोजगारपरक प्रशिक्षण को इसमें जोड़ा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिल सके।

रोटरी ग्रीन का जीविकोपार्जन कार्यक्रम

रोटरी ग्रीन के परियोजना पदाधिकारी अरुण झा ने बताया कि यह केंद्र रोटरी ग्रीन के जीविकोपार्जन कार्यक्रम का हिस्सा है। विशिष्ट अतिथि और प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. आर भरत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस शुभ अवसर पर रोटरी ग्रीन के प्रदीप मिश्रा, फजल इमाम, डॉ. के के लाल, और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।








Leave a Comment