Jharkhand workers rescue तेलंगाना टनल हादसे में झारखंड के श्रमिकों के फंसे होने की खबर, मुख्यमंत्री ने किया रेस्क्यू में मदद का आग्रह

Ranchi : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना में झारखंड समेत अन्य राज्यों के कई श्रमिकों के फंसे होने की खबर सामने आई है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है और प्रभावित श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री ने तेलंगाना सरकार से मांगी मदद

झारखंड के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री अनमुला रेवंत रेड्डी से अपील की है कि टनल हादसे में फंसे सभी श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा, “मैं मरांग बुरु से प्रार्थना करता हूँ कि सभी श्रमिक सुरक्षित रहें और जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकल आएं।”

मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार लगातार तेलंगाना सरकार के संपर्क में है और रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जरूरत पड़ने पर हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी, सरकार ने बढ़ाया सहयोग

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ टीमों के जरिए टनल में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। झारखंड सरकार ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही है, ताकि किसी भी श्रमिक को कोई नुकसान न पहुंचे।

समन्वय और त्वरित कार्रवाई से मिलेगी राहत

झारखंड और तेलंगाना सरकार के बीच आपसी समन्वय से बचाव कार्य में तेजी आई है। झारखंड के मुख्यमंत्री के इस त्वरित हस्तक्षेप से प्रभावित परिवारों को उम्मीद मिली है कि उनके प्रियजन जल्द ही सुरक्षित घर लौट आएंगे। दोनों राज्यों के संयुक्त प्रयासों से जल्द ही इस आपदा पर काबू पाया जाएगा और सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

 

Leave a Comment