Jamshedpur :शुक्रवार को बिरसा मुंडा टाउन हॉल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) न्यास परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने की, जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, कई विधायक प्रतिनिधि और मुखियागण शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में खनिज क्षेत्र के विकास के लिए प्राप्त योजनाओं की समीक्षा और प्राथमिकता तय करना था।
14,169 योजनाओं में से 9,675 को मिली प्राथमिकता
बैठक में बताया गया कि जनवरी मध्य से फरवरी तक आयोजित विभिन्न ग्रामसभाओं से कुल 14,169 योजनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 9,675 योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि DMFT फंड का उपयोग ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं के चयन और प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा। इसके तहत 70% राशि को प्राथमिकता वाले कार्यों और शेष 30% राशि को अन्य विकास कार्यों पर व्यय किया जाएगा।
प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति से लेकर स्वास्थ्य तक शामिल
जिला उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं को दो मुख्य श्रेणियों में विभाजित किया गया है:
उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र:
जलापूर्ति, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण
स्वास्थ्य और शिक्षा
महिला एवं बाल कल्याण
कौशल विकास और आजीविका संवर्धन
स्वच्छता, आवास, कृषि और पशुपालन
अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र:
आधारभूत संरचना निर्माण
सिंचाई और ऊर्जा क्षेत्र का विकास
वाटरशेड विकास और पर्यावरण गुणवत्ता सुधार
जनभागीदारी से होगा जिले का समग्र विकास
बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने क्षेत्रों में योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि DMFT फंड के माध्यम से क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाया जाएगा।
