CLW 75th Anniversary,चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने रचा इतिहास: 75वीं वर्षगांठ पर बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड

SHARE:

Chittaranjan:भारतीय रेलवे के प्रमुख इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माता चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) ने अपनी 75वीं वर्षगांठ के मौके पर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कारखाने ने 581वां लोकोमोटिव बनाकर नया उत्पादन रिकॉर्ड कायम किया है। खास बात यह है कि यह उपलब्धि पिछले वर्ष के 580 लोकोमोटिव के रिकॉर्ड को 41 दिन पहले ही पार कर ली गई, जो CLW की तेज उत्पादन क्षमता और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है।

भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण अभियान को मिलेगी रफ्तार

CLW भारतीय रेलवे के लिए आधुनिक और शक्तिशाली इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उत्पादन की इस रफ्तार से रेलवे के विद्युतीकरण अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे मालवाहक और यात्री सेवाएं और अधिक तेज़ व कुशल बनेंगी। यह उपलब्धि भारतीय रेलवे को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक साबित होगी।

टीम वर्क और नवाचार की मिसाल

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने गर्व जताया और इसे टीम वर्क और तकनीकी नवाचार का परिणाम बताया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि CLW का यह नया कीर्तिमान न केवल उत्पादन क्षमता का परिचायक है बल्कि यह भारतीय रेलवे की भविष्य की योजनाओं के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा।

 

Leave a Comment