Jamshedpur :झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना राज्य की शिक्षा प्रणाली की विफलता का ताजा उदाहरण बन गया है। इस घटना पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति पूरी तरह लापरवाह है।
“हर चीज भगवान भरोसे चल रही है”
दिनेश कुमार ने कहा,
“हेमंत सरकार में हर चीज भगवान भरोसे चल रही है। पहले जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए और अब मैट्रिक परीक्षा भी इसकी भेंट चढ़ गई। यह सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। पेपर लीक के पीछे बड़े माफिया सक्रिय हैं, जिन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है।”
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार की निष्क्रियता के कारण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही सख्त कदम नहीं उठाए, तो इसका दुष्प्रभाव पूरे राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि हेमंत सरकार दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
बीजेपी करेगी आंदोलन
दिनेश कुमार ने चेतावनी दी कि अगर पेपर लीक जैसी घटनाएं नहीं रुकीं, तो भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा,
“एक तरफ सरकार बहन-बेटियों को सम्मान राशि दे रही है और दूसरी तरफ युवाओं को अशिक्षित और बेरोजगार बना रही है। हेमंत सरकार को छात्रों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और अपने शिक्षा तंत्र को दुरुस्त करना चाहिए।”
भाजपा नेता ने कहा कि सरकार को अब जवाब देना होगा कि छात्रों के सपनों से खिलवाड़ कब तक जारी रहेगा।