Jal Jeevan Mission जमशेदपुर में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गई। लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

SHARE:

Jamshedpur :जमशेदपुर, 19 फरवरी 2025: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त (DDC) अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की गहन समीक्षा की गई।

 

बैठक में उठे अहम मुद्दे, तेजी से होंगे जल आपूर्ति प्रोजेक्ट पूरे

 

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कनास, हुरलुंग, पलासबनी, छोटा गोविंदपुर, बेको और बागबेड़ा में जारी जलापूर्ति परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

 

वन विभाग से एनओसी: बुरुजबनी, गुहियापाल और बेको में फॉरेस्ट विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया।

 

बोरवेल और फिटिंग का कार्य मार्च तक पूरा करें: जमशेदपुर प्रखंड की सात पंचायतों में प्रति पंचायत 10 चापाकल बोर करने की योजना पर भी चर्चा हुई। रेलवे से एनओसी लेने के लिए सभी बीडीओ को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण: शौचालय निर्माण और मॉडल गांव सत्यापन पर जोर

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (SBM-G) की प्रगति को लेकर बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए:

 

शौचालय स्वीकृति प्रक्रियाओं में तेजी: सभी आवेदनों को 7 दिनों के भीतर SBM-G पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।

 

मॉडल गांव सत्यापन: प्रत्येक प्रखंड में घोषित मॉडल गांवों का सत्यापन 10 दिनों के भीतर पूरा करने और प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।

 

प्लास्टिक कचरा प्रबंधन: जिले में स्थापित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाइयों का कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया।

बैठक में अनुपस्थित जेई पर हुई कार्रवाई

 

बैठक से अनुपस्थित रहने पर पोटका के कनीय अभियंता (JE) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause) जारी किया गया। वहीं, SVS स्कीम में लंबित 5 FHTC कनेक्शन के कारण हर घर नल जल योजना के पूर्ण घोषित न हो पाने पर अधिकारियों को डाटा एकत्र करने के निर्देश दिए गए।

जल जीवन मिशन और स्वच्छता पर होगा सख्त अमल

 

बैठक में जल जीवन मिशन और स्वच्छता योजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए सभी JE और AE को दो दिनों के भीतर झार जल पोर्टल पर डेटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया।

 

इस बैठक में जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, एई और जेई सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

जिला प्रशासन द्वारा इन योजनाओं पर गंभीरता से काम किया जा रहा है, जिससे

जल आपूर्ति और स्वच्छता कार्यों में तेजी लाई जा सके।

 

Leave a Comment