मजदूर नेता स्वर्गीय केदार दास को जेआईसीसी ने साकची गोलचक्कर पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा



Jamshedpur जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर मजदूर नेता स्वर्गीय केदार दास की स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जेआईसीसी (JICC) द्वारा किया गया, जिसमें राज्य सचिव अंबुज कुमार ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

केदार दास: मजदूरों के लिए संघर्षरत नेता



सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि केदार दास केवल मजदूर नेता ही नहीं, बल्कि गरीब और असहाय मजदूरों के परिवार के सदस्य की तरह थे। वे हमेशा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे और अपनी पूरी जिंदगी मजदूरों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी।



इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को अपनाने और उनके संघर्षों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि केदार दास का योगदान अमूल्य था, और उन्होंने हर मौसम, हर परिस्थिति में मजदूरों की आवाज को बुलंद किया।




SEO Keywords:

JICC, Kedarnath Das Tribute, Labour Leader, Ambuj Kumar Thakur, Sakchi Roundabout, Jamshedpur News, Workers Rights, Bihar Labour Leader

Focus Keywords:

Kedarnath Das Tribute, Labour Leader Jamshedpur, JICC Tribute Event

Meta Description:

JICC ने जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर मजदूर नेता स्वर्गीय केदार दास को श्रद्धांजलि दी। राज्य सचिव अंबुज कुमार ठाकुर की उपस्थिति में सभी ने उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment