Jamshedpur : स्कूल शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भुइयाडीह बाबूडीह बस्ती स्थित नव प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों और प्रधानाध्यापक सत्यनारायण साहू से मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक सत्यनारायण साहू ने विद्यालय में कक्षाओं की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता जताई, ताकि अधिक बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल में सीमित कक्षाएं होने के कारण कई बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए अन्य स्कूलों पर निर्भर रहना पड़ता है।
झामुमो युवा नेता प्रहलाद लोहरा ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के समक्ष उठाएंगे और जल्द से जल्द समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और इसके लिए विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। झामुमो नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है और सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्कूलों में बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि समाज के हर वर्ग के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।
मौके पर मुख्य रूप से बस्ती के स्थानीय नेता किशोर सिंह, झामुमो के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह, सोनू सोलंकी, विष्णु नाग, विशाल महतो, संजय कुमार, राहुल वर्मा, दीपक कुमार, सेंटी पोल, शत्रुघ्न सिंह सहित कई स्थानीय बुजुर्ग व गणमान्य लोग उपस्थित थे।