Skydiving Festival Sonari Airport,सोनारी एयरपोर्ट पर स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आगाज!

10,000 फीट की ऊंचाई से रोमांच का अनुभव

Sonari :सोनारी एयरपोर्ट पर बहुप्रतीक्षित स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शानदार शुरुआत हो गई है। इस एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सुदित्य कुमार सोनू ने किया। यह फेस्टिवल 16 से 23 फरवरी तक चलेगा, जहां रोमांच प्रेमी 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग का अद्भुत अनुभव ले सकेंगे।

उद्घाटन समारोह में जिले के अधिकारी रहे मौजूद

फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर जिले के तमाम अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और एडवेंचर स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करना है।

 

रोमांच और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

इस तरह के आयोजन से न सिर्फ एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सोनारी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। अगर आप भी कुछ अलग और रोमांचक करना चाहते हैं, तो यह फेस्टिवल आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।

 

 

Leave a Comment