रुंगटा माइंस के पास हुआ हादसा, बड़ा नुकसान टला
Chaibasa:चाईबासा के बक्साई (गुज्जू) इलाके में रुंगटा माइंस के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक ट्रैक्टर और भारी-भरकम ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त ट्रेलर पर रेड लोडेड सामग्री भरी हुई थी, जबकि ट्रैक्टर पर डाला जुड़ा हुआ था।
ड्राइवर सुरक्षित, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के दौरान ट्रेलर चालक पूरी तरह सुरक्षित बच गया। हालांकि, एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौका पाकर डाला छोड़कर इंजन लेकर फरार हो गया।
ओवरटेक बना हादसे की वजह, बाल-बाल बचे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह दुर्घटना ट्रैक्टर के ओवरटेक करने की वजह से हुई। गनीमत रही कि हादसा इतना भयानक होने के बावजूद कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बड़ा नुकसान होने से बच गया।