Jamshedpur:राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान का उद्घाटन जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल, कदमा में किया।
इस अवसर पर जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों के बीच दवा का सेवन किया और आम नागरिकों से भी दवा लेने की अपील की। बोड़ाम, पटमदा, पोटका, गोलमुरी, जुगसलाई और जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में यह अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा।
बच्चों को स्कूलों में मिलेगी दवा, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कराएंगी सेवन
इस अभियान के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) कार्यक्रम लागू किया गया है, जिसके तहत फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी।
स्कूलों में मिड-डे मील के बाद बच्चों को दवा दी जाएगी।
10 फरवरी को चिन्हित बूथों पर आम नागरिकों को दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
11 फरवरी से आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी।
फाइलेरिया से बचाव के लिए जनसहभागिता जरूरी
फाइलेरिया एक गंभीर मच्छर जनित बीमारी है, जिसे आमतौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। उपायुक्त ने बताया कि इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए जनसहभागिता बेहद जरूरी है।
इन लोगों को नहीं लेनी चाहिए फाइलेरिया की दवा
गर्भवती महिलाएं
गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति
2 साल से छोटे बच्चे
स्कूली बच्चों से की गई अपील
जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों से भी दवा लेने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि हर नागरिक इस अभियान का हिस्सा बने और फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने में सहयोग करे।