Weather update:मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 10 से 12 फरवर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसका असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों के मौसम पर पड़ सकता है।
वहीं, Skymet Weather की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण राजस्थान और पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे तेज आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका है।
पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय, मौसम में होगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 9 फरवरी से सक्रिय हो सकता है। बीते दिनों दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का दौर चला था। इस नए विक्षोभ के कारण 10 से 12 फरवरी के बीच बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, फरवरी के शेष दिनों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है।
यूपी में नहीं दिखेगा तापमान में बड़ा बदलाव
उत्तर प्रदेश के मौसम में अगले एक सप्ताह तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। IMD के अनुसार, 14 फरवरी तक न तो तेज हवा चलेगी और न ही बारिश की संभावना है। हालांकि, कुछ जिलों में ठंडी हवाओं के कारण हल्की ठंड महसूस की जा सकती है।
यूपी में फिर बढ़ी ठंड, तापमान गिरने के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड फिर से बढ़ गई है। IMD के अनुसार, तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। हालांकि, 14 फरवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में दिन गर्म, लेकिन सुबह-शाम सर्दी बरकरार
राजस्थान में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में धूप खिलने से सर्दी का अहसास कम हो रहा है, लेकिन सुबह और शाम ठंड का असर बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ा है।
अगले 24 घंटे में कहां होगी बारिश?
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। 10 से 13 फरवरी के बीच कई इलाकों में बर्फबारी भी होने की संभावना है। वहीं, 11 और 12 फरवरी को भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत में बदलते मौसम और पश्चिमी विक्षोभ से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें!