Filariasis eradication campaign Jamshedpur,जमशेदपुर में 10 से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, दवा खिलाने की अपील

SHARE:

फाइलेरिया से बचाव के लिए विशेष अभियान शुरू

Jamshedpur। पूर्वी सिंहभूम जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है। उपायुक्त कार्यालय के निर्देशानुसार यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा, जिसमें जिले के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डीईसी (DEC) और एल्बेंडाजोल (Albendazole) दवाओं का वितरण किया जाएगा।

किन इलाकों में चलेगा अभियान?

यह अभियान बोड़ाम, पटमदा, पोटका, गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड सहित शहरी क्षेत्र में चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करने की अपील की है ताकि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।

फाइलेरिया क्या है और यह अभियान क्यों जरूरी?

फाइलेरिया एक गंभीर संक्रामक रोग है, जो मच्छरों के जरिए फैलता है और हाथ-पैर में सूजन (हाथीपांव) जैसी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। इस बीमारी से बचाव के लिए DEC और Albendazole जैसी दवाएं दी जाती हैं, जो संक्रमण को रोकने और समुदाय को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील – दवा जरूर लें

स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये दवाएं पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी हैं। कोई भी व्यक्ति, विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग, इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और दवा का सेवन अवश्य करें।

जमशेदपुर को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें

फाइलेरिया उन्मूलन के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि समय पर दवा लेने से इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। इसलिए, सभी लोग 10 से 25 फरवरी के बीच दवा लेकर इस अभियान का हिस्सा बनें और जमशेदपुर को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें।

 

Leave a Comment