Govindpur जमशेदपुर के छाटा गोविंदपुर क्षेत्र में वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के ठप होने से करीब 2 लाख लोग जल संकट का सामना कर रहे हैं। गुरुवार को गुस्साए स्थानीय निवासियों ने गोविंदपुर स्थित पानी टंकी पर विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।
बकाया भुगतान बना संकट की जड़
इस समस्या की जड़ में जलापूर्ति का संचालन करने वाली कंपनी जेमिनी इंटरप्राइजेज का बकाया भुगतान है। कंपनी का दावा है कि पेयजल विभाग पिछले 12 महीनों से भुगतान नहीं कर रहा है, जिसके चलते उसने बुधवार से जल आपूर्ति ठप कर दी।
पहले भी हुआ था जल संकट
गौरतलब है कि दिसंबर में भी कंपनी ने बकाया भुगतान के चलते एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से जलापूर्ति रोकी थी। हालांकि, उस समय पेयजल स्वच्छता के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के आश्वासन पर जल आपूर्ति बहाल कर दी गई थी। लेकिन इस बार व्हाट्सएप नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दिया गया है कि जब तक भुगतान नहीं होगा, तब तक जल आपूर्ति शुरू नहीं की जाएगी।
प्रशासन की चुप्पी से बढ़ी चिंता
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी जैसी बुनियादी जरूरत पर रोक लगाना गलत है। उन्होंने जिला परिषद, उपायुक्त और विभाग के एसडीओ से जल्द इस संकट का हल निकालने की अपील की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक जल आपूर्ति बहाल होती है।