सरायकेला में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक
सरायकेला: जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सदानंद महतो, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीमती निवेदिता नियति, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा समेत सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।
30 मामलों में स्वीकृत हुई अनुग्रह अनुदान राशि
अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि जिले में प्राकृतिक आपदाओं जैसे सड़क दुर्घटना, वज्रपात, पानी में डूबने, अतिवृष्टि और अग्निकांड से संबंधित कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी मामलों में आवश्यक दस्तावेज पूरे हैं। उपायुक्त ने समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा के बाद नियमानुसार सभी आवेदनों पर अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
लंबित मामलों पर कार्रवाई के निर्देश
उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान 2023 से पूर्व के लंबित आपदा मामलों को लेकर अंचल अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन और थाना प्रभारियों को युडी रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।
योजनाओं का प्रचार-प्रसार और ग्रामीण जागरूकता
उपायुक्त ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और पीड़ित परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों और विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।
एक महीने में अनुग्रह अनुदान राशि देने का आदेश
सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे आपदा से जुड़े मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई करें और एक महीने के भीतर मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान करें। साथ ही, इन परिवारों को अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाए।