छत्तीसगढ़ी कोसरिया पटेल मरार समाज ने माता शाकंभरी जयंती और पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया

जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी कोसरिया पटेल मरार समाज द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में माता शाकंभरी जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर और माता शाकंभरी की पूजा-अर्चना से किया। समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नवरतन पटेल ने की, जबकि संचालन शत्रुघ्न पटेल ने किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश कुमार ने समाज में एकजुटता, सुदृढ़ता, और शैक्षणिक माहौल को विकास का आधार बताया। उन्होंने कहा, “किसी भी समाज का उत्थान तभी संभव है, जब उसमें विश्वास, शिक्षा और नशामुक्ति का वातावरण हो। समाज के पदाधिकारियों को युवाओं को प्रोत्साहित कर उनके भविष्य निर्माण पर जोर देना चाहिए।”

प्रतियोगिताओं और सम्मान के माध्यम से समाज का प्रोत्साहन

जयंती समारोह के दौरान बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। यह पहल समाज में शिक्षा और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास था।

महिलाओं की भागीदारी ने बढ़ाई गरिमा

कार्यक्रम की सफलता में महिला समिति का भी विशेष योगदान रहा। शकुंतला पटेल, उमा देवी, जानकी पटेल और लक्ष्मी पटेल सहित कई महिलाओं ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवरतन पटेल, नरेश पटेल, हरिश्चंद्र पटेल, शत्रुघ्न पटेल, मदन मोहन पटेल और शंकर पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित थे। जयंती समारोह ने समाज को एकजुट होकर विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

Leave a Comment