Swachh Bharat Abhiyan failure करणडीह में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, कचरे के ढेर से फैल रहा प्रदूषण

Jamshedpur:पूर्वी सिंहभूम जिले के करणडीह स्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी के कार्यालय के बगल में गंदगी का अंबार स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है। जहां एक तरफ भारत सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक ‘हर घर स्वच्छता अभियान’ को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं यहां कचरे का ढेर हवा और पर्यावरण को दूषित कर रहा है।

दूषित वायु और प्लास्टिक कचरे से बढ़ रहा खतरा

गंदगी का यह ढेर न केवल दुर्गंध फैला रहा है, बल्कि दूषित वायु प्रदूषण का भी कारण बन रहा है। प्लास्टिक कचरे के अंबार ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान की प्राथमिकताओं के बावजूद इस क्षेत्र में सफाई के प्रति प्रशासन की उदासीनता सवाल खड़े करती है।स्थानीय निवासियों में नाराजगी

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया है। इस गंदगी से यहां का वातावरण लगातार खराब हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस गंदगी को हटाया जाए और स्वच्छता अभियान को सही तरीके से लागू किया जाए।

क्या प्रशासन करेगा कोई ठोस कदम?

यह समय है कि जिला प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाए। जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे।

 

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।