प्रयागराज में दुखद घटना, एनसीपी-एसपी नेता की मौत
NCP leader death Prayagraj:मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से एक हृदयविदारक खबर आई है। एनसीपी-एसपी गुट के वरिष्ठ नेता महेश विष्णुपंत कोठे (Mahesh Vishnupant Kothe) का शाही स्नान के बाद हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। 60 वर्षीय महेश कोठे मंगलवार, 14 जनवरी को शाही स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचे थे। स्नान के कुछ देर बाद ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।
सोलापुर के पूर्व मेयर थे महेश कोठे
महेश कोठे सोलापुर नगर पालिका के पूर्व मेयर रह चुके थे। वह शरद पवार गुट के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें विधानसभा चुनाव में सोलापुर सिटी उत्तर से टिकट भी दिया गया था, लेकिन चुनाव में वह हार गए थे। उनके असमय निधन से एनसीपी और एसपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
परिवार और राजनीतिक दलों में शोक की लहर
महेश कोठे के निधन से उनके परिवार, मित्रों और राजनीतिक सहयोगियों को गहरा आघात लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी मृत्यु को संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।