सांसद विद्युत वरण महतो करेंगे शुभारंभ
बहरागोड़ा: फोरेस्ट गेस्टहाउस से माटिहाना चौक तक एनएच सर्विस रोड का पुनर्निर्माण कार्य 10 जनवरी 2025 को आरंभ होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा यह निर्माण कार्य कंक्रीट सड़क के रूप में किया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 4 किलोमीटर (दोनों तरफ) है, और निर्माण पर 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इस पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ बहरागोड़ा के सांसद श्री विद्युत वरण महतो भूमि पूजन करके करेंगे। यह परियोजना सांसद महोदय के सतत प्रयासों का परिणाम है।
9 महीने में पूरा होगा निर्माण कार्य
इस निर्माण कार्य का टेंडर जय माता दी प्राइवेट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है। 12 दिसंबर 2024 को जिला उपायुक्त कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में उपायुक्त और कॉन्ट्रैक्टर के बीच एग्रीमेंट हुआ था। इसके अनुसार, इस सड़क निर्माण को अगले 9 महीनों में पूरा करना अनिवार्य है।
एलिवेटेड कॉरिडोर शिलान्यास स्थगित
सांसद विद्युत वरण महतो ने 8 दिन पहले एनएचएआई के आरओ एनएल येओटकर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी से चर्चा कर जमशेदपुर के फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर और सर्विस रोड योजनाओं की शुरुआत की तारीख तय की थी। हालांकि, विशेष कारणों से एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास अब 19 जनवरी 2025 को होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम की जानकारी
10 जनवरी 2025 को अपराह्न 1:30 बजे सांसद महोदय फोरेस्ट गेस्टहाउस से माटिहाना चौक तक सर्विस रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। भाजपा कार्यालय, बहरागोड़ा में दोपहर 1 बजे सभी कार्यकर्ता और नागरिक एकत्रित होंगे और पदयात्रा कर भूमि पूजन स्थल पहुंचेंगे।
समाज के लिए बड़ा बदलाव
यह सर्विस रोड पुनर्निर्माण योजना क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से हो रही यातायात समस्याओं से राहत दिलाएगी। सांसद महोदय ने इसे विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया है।