टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास मनायी गयी प्रदीप मिश्र जयंती
Jamshedpur:भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप मिश्र की जयंती मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट प्रदीप मिश्र चौक पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदीप मिश्र वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि ने किया माल्यार्पण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, ने स्वर्गीय प्रदीप मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदीप मिश्र के नेतृत्व और संगठन कौशल से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल को सराहनीय बताया।
विशिष्ट अतिथि ने दी श्रद्धांजलि
जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने स्वर्गीय प्रदीप मिश्र के असामयिक निधन को बड़ी क्षति बताते हुए उनके योगदान को याद किया।
वेलफेयर सोसाइटी का आयोजन
समारोह का आयोजन प्रदीप मिश्र वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष परमात्मा मिश्र ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया। मंच संचालन ज्योति कुमार मिश्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना मिश्र ने किया।
समारोह में बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के अलावा शहर के कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें केके शुक्ल, सरदार शैलेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, आशुतोष सिंह, मालखान दुबे, आशीष ठाकुर, बीडी सिंह, रणजीत झा, संतोष रजक और अन्य शामिल थे।
प्रदीप मिश्र की जयंती का यह समारोह उनकी स्मृतियों को जीवंत रखने और उनके योगदान को सम्मान देने का एक प्रयास है। उनकी दूरदर्शिता और संगठनात्मक कौशल युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।