Jamshedpur : झारखंड में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 7 जनवरी से 13 जनवरी तक कक्षा केजी से आठवीं तक के सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और अल्पसंख्यक स्कूल बंद रहेंगे।
कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई पर कोई असर नहीं
सरकार ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्व की भांति जारी रहेंगी। आवासीय विद्यालयों को भी नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया है। छुट्टियों के बावजूद प्राथमिक और उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल आकर यूडायस 2024-25 के तहत छात्रों के आधार आईडी जेनरेशन और हाउसहोल्ड सर्वे जैसे जरूरी काम पूरे करने होंगे। इस कार्य में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा।
6 जनवरी को प्रकाश पर्व की छुट्टी
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 6 जनवरी को राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस विशेष मौके पर स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। यह निर्णय ठंड और शीतलहर से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकार का यह कदम बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ शिक्षकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करता है।