आदित्यपुर: साईं कल्पना सोसायटी के पांच फ्लैटों में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

एक ही रात में पांच फ्लैट बने चोरों का निशाना

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज स्थित साईं कल्पना सोसायटी में बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने सोसायटी के तीन ब्लॉक में पांच फ्लैटों को निशाना बनाया। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर सोसायटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

चोरी की वारदात सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरों ने प्रशांत पांडे, राजीव रंजन सिंह, अशोक चौहान, उमाशंकर प्रसाद और एनके यादव के फ्लैटों को निशाना बनाया।

घर से बाहर थे सभी पीड़ित

मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की शिकार सभी फ्लैटों के निवासी घटना के समय घर से बाहर थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल चोरी गए सामान और उसकी कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।