चतरा : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार सुबह चतरा जिले के सिमरिया और लावालौंग थानों के अंतर्गत तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू से जुड़े अवैध धन के लेन-देन और फंडिंग के मामले में की गई।
पंकज साहू के घर से बरामद हुए दस्तावेज
एनआईए टीम ने सिमरिया थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी पंकज साहू के घर पर सुबह 3 बजे से लेकर दिन के 10 बजे तक छानबीन की। इस दौरान परिवार के सदस्यों को घर से बाहर कर दिया गया, और पंकज साहू से घंटों पूछताछ की गई। टीम ने जमीन के कागजात, बैंक डिटेल्स और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच के बाद एनआईए ने एक प्रिंटर और कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले लिए।
लावालौंग के दो ठिकानों पर भी छापेमारी
लावालौंग थाना क्षेत्र के करमा गांव स्थित पेट्रोल पंप और सुहावन गांव में भी एनआईए ने छापेमारी की। इन ठिकानों पर अवैध लेन-देन और टीएसपीसी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाई गई। कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी गौरव कुमार और अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया, लेकिन उन्हें जांच प्रक्रिया से अलग रखा गया।
अवैध फंडिंग का मामला
एनआईए के सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी अवैध धन के लेन-देन से जुड़ी है, जो टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। एनआईए को सूचना मिली थी कि कुछ स्थानीय लोग अब भी ब्रजेश गंझू के साथ सक्रिय संपर्क में हैं और अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।
जांच में बरती गई कड़ी गोपनीयता
एनआईए टीम ने जांच के दौरान पूरी गोपनीयता बनाए रखी। पत्रकारों के सवालों पर टीम ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इस छापेमारी के जरिए एनआईए ने कई अहम सुराग जुटाने का दावा किया है, जो मामले की तह तक जाने में मदद कर सकते हैं।