बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी घुतिया में राष्ट्रीय गणित दिवस, चेयरमैन डाॅ.एस.के.सिॅह ने दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता किया उद्घाटन।

SHARE:

 जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर शहर से लगभग 20 मिलो मीटर की दूरी पर बीते 17 वर्सो से विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्रदान कर रही बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का एक अलग पहचान बन चुकी है। लगभग 20 एकड़ में बसे उच्च शिक्षा स्थान में प्रबंधन के सफल प्रयास से छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर शिक्षा,विशाल हॉस्टल,स्वच्छ कैंटीन,24 घंटे बिजली पानी व सुरक्षा के साथ साथ सभी तरह के खेलकूद की उत्तम सुविधा उपलब्ध है।रविवार को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के अलग अलग परिसर में विद्यार्थियों के लिए गणित क्विज प्रतियोगिता,पोस्टर प्रजेंटेसन व दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का काॅलेज के चेयरमैन डाॅ.एस.के.सिॅह के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मौके पर कॉलेज के प्राधानाचार्य डाॅ.एस.के.राय,बिहार एसोसिएशन के महासचिव चंद्र प्रकाश नारायण सिंह,सहायक प्राचार्य सहित अन्य उपस्थित रहे।पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं के लिए 100 मीटर रेस,वॉलीबॉल,बैडमिंटन,गणित क्विज व पोस्टर प्रजेंटेसन सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। फाइनल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर प्राधानाचार्य डाॅ.एस.के.राय ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए रामानुजन संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने का सुझाव दी। वही काॅलेज के चेयरमैन डाॅ.एस.के. सिंह ने गणित के विभिन्न पहलुवो पर विस्तृत चर्चा की। श्री सिंह ने कहा आम जनमानस के लिए गणित एक अभिन्न अंग हैं। आज के आर्टिफिसियल इंटेलिजेन्स के युग में भी गणित के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा बीए कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग घुटिया कैंपस में आयोजित आउट डोर खेलकूद में वॉलीबॉल,बैडमिंटन,क्रिकेट व एथलेटिक्स के आलाये इंडोर में चेस,कैरम,गणित क्विज व पोस्टर प्रजेंटेसन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इससे विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होती है। प्राधानाचार्य डाॅ.एस.के.राय ने कहा पहला राउंड में 100 मीटर रेस के लिए खिलाड़ीओ का नामांकन कर लिया है। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। फाइनल राउंड में प्रथम द्वितीय तृतीय खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा। वही बिहार एसोसिएशन के महासचिव चंद्र प्रकाश नारायण सिंह ने कहा इस तरह का आयोजन से एक टीम वर्क का डेवलप होता है। आगे बढ़ने की भावना होती है। इसके साथ ही शिक्षकों के सामने डिसिप्लिन पालन करने की एक क्षमता बढ़ती है। इससे आगे बढ़ने के प्रेरणा का स्रोत बनती है। उन्होंने कहा प्रबंधन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के आंतरिक व शारीरिक विकास तेजी से होगा। मौके पर मंच संचालन दीपा मुण्डा व एस.के.अफरुदीन ने किया। वही क्विज का संचालन बिबेक भगत और धन्यवाद ज्ञापन बिक्रम पात्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक सांइस व हुमिनिट्ज विभाग के डाॅ. अंकिता साहु, रतन कुमार शर्मा, नंद किशोर दास व डाॅ.अभिनंदन माखाल का सरानीय सहयोग रहा।

Leave a Comment