जमशेदपुर : धालभूम (जमशेदपुर) एसडीओ पारुल सिंह अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को एसडीओ ने सदलबल जादूगोड़ा के गोपालपुर गांव में संचालित एक आरा मिल में छापामारी की। छापामारी के दौरान आरा मिल में अवैध रूप से कटाई की गयी लकड़ियों को जब्त किया गया। इस दौरान जांच में पाया गया कि अवैध रूप से पेड़ों की की कटाई कर आरा मिल में लकड़ी के बोटे लाये जा रहे हैं। छापामारी के दौरान एसडीओ पारुल सिंह ने करवाई करते हुए 15 ट्रैक्टर लड़कियां जब्त की। जब्त की गयी लकड़ियों की कीमत कीमत लाखों में बतायी जा रही है। छापामारी दल को देख कर वहां कार्य कर रहे मजबूर भाग निकले। वहीं आरा मिल संचालक बी भगत और उसके पुत्र को छापामारी दल ने हिरासत में ले लिया। उसके बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है। एसडीओ पारुल सिंह ने कहा कि जिले में अवैध कारोबार और नशे के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।
