जमशेदपुर : देशभर मे संख्यांकी मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जमशेदपुर कार्यालय द्वारा नुतनडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में एवं पौधारोपन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रभारी श्रीमती कुजूर, वरीय सांख्यांकी अधिकारी और जमशेदपुर कार्यालय की प्रभारी अमिता रोज तिरकी, वरीय सांख्यांकी अधिकारी कमलेश प्रधान, बी॰के गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद वरीय सांख्यांकी अधिकारी अमिता तिरकी ने विद्यालय के प्रभारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अमिता तिरकी ने कार्यक्रम का विषय परिवेश कराया। इस दौरान कमलेश प्रधान, बी॰के गुप्ता, सदानंद बर्नवाल और संदीप कुमार ने अपने विचार रखे। मृतुंजय, संदीप, दीपक, सोनू, निधि, सबीना और अजित के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चो को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया गया।
कनीय संख्यांकी अधिकारी अंबिका कुमार के द्वारा बच्चो से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछा गया और सही जवाब देने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन अखिलेश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन वरीय सांख्यांकी अधिकारी सदानंद बर्नवाल के द्वारा दिया गया। अंत में पौधारोपन कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी ए. आर तिरकी के साथ वरीय सांख्यिकी अधिकारी आमोद विवेक, कमलेश प्रधान, बीके गुप्ता, श्याम सुंदर कुमार, सदानंद बरनवाल एवं कनीय सांख्यिकी अधिकारी धीरज अग्रवाल, धनंजय कुमार, प्रशांत कुमार, विपिन चौरसिया, अंबिका कुमार एवं अनुबंधित कर्मचारी निधि, प्रेम कुमार, संदीप शर्मा, दीपक कुमार सेन, अंजली शर्मा, अनोखा कुमारी, विनीत चौहान, अखिलेश कुमार सिंह, सबीना आफ़रीन, राहुल पाण्डेय, विजया चौहान, अजित कुमार, रौशन कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, मौजूद थे।