Jamshedpur : अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विरोध के प्रतीक हूल दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। महानगर सह मंत्री सौरभ शुक्ला ने कहा कि जिस दिन झारखंड के आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाया था यानी विद्रोह किया था, उस दिन को ‘हूल क्रांति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में करीब 20 हजार आदिवासियों ने अपनी जान दे दी थी मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर महानगर मंत्री अमन ठाकुर ,सह मंत्री सौरभ शुक्ला, एलबीएसएम कॉलेज के उपाध्यक्ष अभिजीत, शिवा गोप ,शिवम पांडे,आदि लोग उपस्थित थे।
