सोनारी में सैकड़ों लोगों ने थामा जदयू का दामन, विधायक सरयू राय की उपस्थिति में बढ़ी पार्टी की ताकत

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जनता दल (यूनाइटेड) को एक नई राजनीतिक मजबूती मिली जब 68 लोगों ने विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह सदस्यता समारोह सोनारी स्थित आदर्श नगर ईस्ट, डी. पांडेय कॉलोनी में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सरयू राय उपस्थित थे।

विनोद सिंह के नेतृत्व में हुए इस सामूहिक ज्वाइनिंग को स्थानीय राजनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विधायक सरयू राय ने इस मौके पर नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा इन 68 लोगों का जदयू में शामिल होना केवल संख्या की बात नहीं है, बल्कि अब इनका कर्तव्य है कि ये क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करें। एक कमेटी का गठन करें और मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें। विकास ही इस सदस्यता का असली उद्देश्य साबित करेगा।”

इस मौके पर जदयू के महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, मुकुल मिश्रा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मुन्ना सिंह, विजय सिंह, अशोक सिंह, उषा यादव और संजीव सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने नए सदस्यों का जोरदार स्वागत किया। इस सामूहिक ज्वाइनिंग को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है, वहीं पार्टी इसे अपने संगठन विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम मान रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें