Delhi : दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्ता में वापसी की है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। पार्टी ने चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा था और किसी सीएम उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया था। अब सवाल यह है कि दिल्ली की कमान किसे सौंपी जाएगी?
दिल्ली बीजेपी प्रमुख विरेंद्र सचदेवा ने इस पर बयान देते हुए कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। विधायक दल की बैठक के बाद नाम तय होगा। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पांच नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये संभावित दावेदार।
1. परवेश साहिब सिंह वर्मा – मजबूत जनाधार और बड़ा राजनीतिक कद
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश साहिब सिंह वर्मा इस रेस में सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर बीजेपी के लिए बड़ी जीत दर्ज की। केजरीवाल के गढ़ में सेंध लगाकर उन्होंने अपनी राजनीतिक ताकत का परिचय दिया।
2. विजेंद्र गुप्ता – अनुभवी नेता और संगठन पर मजबूत पकड़
विजेंद्र गुप्ता दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। वे रोहिणी सीट से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं, यहां तक कि 2015 और 2020 की आम आदमी पार्टी (AAP) की लहर के बावजूद जीत दर्ज की थी। वे दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं और संगठन पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
3. सतीश उपाध्याय – बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा
सतीश उपाध्याय को दिल्ली बीजेपी का प्रमुख ब्राह्मण चेहरा माना जाता है। वे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष, युवा मोर्चा प्रमुख और NDMC के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा, वे मध्य प्रदेश के सह-प्रभारी भी रहे हैं। उनका आरएसएस से गहरा नाता है, जो उनकी उम्मीदवारी को और मजबूत करता है।
4. आशीष सूद – पंजाबी समुदाय का प्रतिनिधित्व
आशीष सूद दिल्ली बीजेपी का एक मजबूत पंजाबी चेहरा हैं। वे बीजेपी दिल्ली महासचिव, गोवा प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी रह चुके हैं। इसके अलावा, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बीजेपी अगर पंजाबी वोटरों को साधना चाहती है, तो आशीष सूद को मौका मिल सकता है।
5. जितेंद्र महाजन – वैश्य समुदाय के प्रतिनिधि और संघ से नजदीकी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से करीबी रखने वाले जितेंद्र महाजन वैश्य समुदाय से आते हैं। वे तीसरी बार विधायक बने हैं और इस बार रोहतास नगर सीट से जीत दर्ज की है। उनके संगठन कौशल और मजबूत जनाधार के कारण वे भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं।
अब बीजेपी किसे देगी दिल्ली की कमान?
दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की लिस्ट में कई मजबूत नाम हैं। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल की बैठक ही तय करेगी कि दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा। क्या यह युवा चेहरा होगा, या फिर अनुभवी नेता को मौका मिलेगा? इसका जवाब जल्द ही सामने आएगा।
दिल्ली की राजनीति से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें!