ICSE टॉपर बनी लोयोला स्कूल, जमशेदपुर की शांभवी जायसवाल, देश में हासिल किया पहला स्थान
शिक्षा मंत्री समेत जनप्रतिनिधियों ने निवास जाकर किया सम्मान, टैब भेट कर दी शुभकामनाएं




जमशेदपुर। शहर के प्रतिष्ठित लोयोला स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल ने ICSE बोर्ड परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे जिले और झारखंड राज्य का नाम गौरवान्वित कर दिया है। शांभवी की इस असाधारण उपलब्धि पर शिक्षा जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक खुशी की लहर दौड़ गई है।

आज झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शांभवी के निवास स्थान पर पहुँचकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर शांभवी को उपहार स्वरूप एक टैब भेंट किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

शांभवी बनीं पूरे राज्य की प्रेरणा



इस सम्मान समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा,
“शांभवी ने यह साबित किया है कि कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उनकी सफलता राज्य के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।”

विधायकों ने भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

शांभवी की यह सफलता ICSE बोर्ड के कठिन मानकों के बीच उनकी विद्वता, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से यह सिद्ध कर दिया कि जमशेदपुर न केवल औद्योगिक नगरी है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी शीर्ष स्थान पर है।




Leave a Comment

[democracy id="1"]