प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया पहुंचे विधायक समीर महंती, स्कूल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Jamshedpur : बहरागोड़ा, 19 फरवरी 2025: विधायक समीर महंती ने बहरागोड़ा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया का दौरा किया और स्कूल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन और छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का जायजा लिया।
सभी शिक्षक उपस्थित, लेकिन शिक्षकों की कमी बनी समस्या
निरीक्षण के दौरान विधायक ने शिक्षकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड जांचा, जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। हालांकि, स्कूल के प्रधानाध्यापक (एचएम) प्रणव घोष ने विधायक को स्कूल में शिक्षकों की कमी की समस्या से अवगत कराया।
एचएम ने कहा कि छात्रों की संख्या को देखते हुए और अधिक शिक्षकों की आवश्यकता है। इसके अलावा, स्कूल में टॉयलेट और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण
विधायक समीर महंती ने मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) की गुणवत्ता की भी जांच की और छात्रों से भोजन को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्रों को पोषणयुक्त और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुन विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन
निरीक्षण के दौरान विधायक ने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। एचएम प्रणव घोष ने विधायक को स्कूल की आवश्यकताओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपने की बात कही।
विधायक समीर महंती ने आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और जल्द समाधान के लिए कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा, “स्कूल के लिए बेंच-डेस्क आ चुके हैं और जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे।”
निरीक्षण के दौरान कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निर्मल दुबे, दीपक महापात्र, जितेंद्र ओझा, अरुण बारीक, सुब्रतो पानी, पिंटू दत्त, मिथुन कर, हिमांशु सोम, पुकलेश नायक, बिस्वाजीत पाल, सपना साहू, डाबल नायक समेत स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विधायक समीर महंती के इस दौरे से स्कूल प्रशासन और छात्रों को बड़ी उम्मीदें हैं कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा और शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।