Adityapur :झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के नेतृत्व में भव्य समारोह संत रविदास समाज समिति कुलुपटांगा द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह सह पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के केंद्रीय महासचिव, सरायकेला-खरसावां संत गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला अध्यक्ष, तथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्याम बाबू दास के नेतृत्व में किया गया।
दीप प्रज्वलन, कलश यात्रा और सामाजिक संकल्प
समारोह की शुरुआत संत रविदास जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई। इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-अर्चना संपन्न की गई। श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसमें पूरे जोश और उत्साह के साथ समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया।
इस मौके पर समाज के उत्थान, शिक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
महिला एवं बच्चों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। संध्या समय, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
ब्रह्मानंद झा कृष्णा प्रधानदेव प्रकाश देवता
प्रभासिनी कालूडिया
नंदलाल दास सुरेश दास
जोगेश दास
दीपक दास
सुभोजीत दास
संजय दास
महेश दास
सुभाष दास
रतन दास
बबलू दास
गोनू दास
पप्पू दास
कार्तिक दास
महावीर दास
तपन प्रधान
सुधीर दास
दिनु दास
गोपल दास
बादल दास
सुखदेव दास
गीता दास
जोसना दास
गुलापी दास
तुरु दास
लखी देवी
सरस्वती दास
जितेन दास
रवि दास रंजन दास
सुखदेव छातरी
समाज को एकजुट करने और प्रेरित करने वाला आयोजन
यह भव्य समारोह संत गुरु रविदास के संदेशों को समाज तक पहुँचाने और सभी को शिक्षा, एकता एवं जनकल्याण के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण माध्यम बना। आयोजकों ने इसे हर साल और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया।