हर बच्चे को शिक्षा मिले – इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है संस्था
Jamshedpur:यंग उड़ान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, जो भारत सरकार से पंजीकृत एक प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था है, ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और अहम कदम उठाया। जमशेदपुर के प्राथमिक मध्य विद्यालय, न्यू कपाली बस्ती, सोनारी में संस्था द्वारा ‘पढ़ो और बढ़ो’ अभियान के तहत जरूरतमंद बच्चों को स्टडी मैटेरियल (कॉपी, पेन, किताबें आदि) वितरित किए गए।
संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित करना और उन्हें बेहतर भविष्य देने में मदद करना है। यह फाउंडेशन सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ, खेल-कूद और समग्र विकास को भी बढ़ावा देता है।
विद्यालय में कार्यक्रम – बच्चों ने दिखाई उत्सुकता
कार्यक्रम के दौरान, बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पढ़ाई की सामग्री पाकर उनके चेहरे खिल उठे। कई बच्चों ने संस्था के प्रति आभार प्रकट करते हुए कविताएं और गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल और भी प्रेरणादायक हो गया।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस पहल की जमकर सराहना की। एक शिक्षक ने कहा,
“अगर इस तरह की संस्थाएं समाज में सक्रिय रूप से काम करती रहें, तो हर वर्ग के बच्चे शिक्षित होंगे और देश का विकास होगा।”
संस्था के प्रमुख सदस्य रहे मौजूद
इस अवसर पर यंग उड़ान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, जिनमें रणवीर, विशाल, विकास, विवेक, शुभम समेत अन्य लोग शामिल थे। सभी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
यंग उड़ान – शिक्षा और समाज कल्याण की दिशा में एक मजबूत कदम
यंग उड़ान फाउंडेशन सिर्फ किताबें ही नहीं बांटता, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, खेल और शिक्षा के संतुलित विकास के लिए भी काम करता है।
संस्था की यह मुहिम सिर्फ एक स्कूल तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों में यह अभियान चलाया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुंच सके।
समाज में बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल
इस तरह के प्रयास यह साबित करते हैं कि अगर समाज के जागरूक नागरिक आगे आएं, तो शिक्षा से वंचित कोई भी बच्चा नहीं रहेगा। यंग उड़ान फाउंडेशन की यह पहल निश्चित रूप से प्रेरणादायक है और समाज के अन्य संगठनों को भी ऐसे कार्यों के लिए प्रोत्साहित करेगी।