Jamshedpur:जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को मां सरस्वती की 31 फीट ऊंची प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा टल गया। विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखों से निकली चिंगारी प्रतिमा में जा गिरी, जिससे अचानक आग लग गई।
घटना AIWC स्कूल के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई, लेकिन प्रशासन की तत्परता से हालात काबू में आ गए। आनन-फानन में विसर्जन रोक दिया गया
घटना के चलते इलाके में भारी जाम लग गया। मूर्ति विसर्जन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया ताकि हालात सामान्य किए जा सकें। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि विसर्जन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतें और पटाखों का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें। इस घटना के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा उपाय और कड़े किए जाने की संभावना है।