RIT Adityapur:सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए सोने-चांदी के गहनों समेत नकद रुपये भी बरामद किए हैं।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा?
आरआईटी थाना क्षेत्र के बन्ता नगर स्थित हाउसिंग कॉलोनी के निवासी दिलीप कुमार (पिता- कृष्ण कन्हैया प्रसाद) ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत उनके घर पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर दी।
पूछताछ में आरोपी ने कबूली चोरी की बात
पुलिस ने घर की तलाशी ली और मौके से श्याम कालिन्दी (उम्र 19 वर्ष, निवासी रोड नं-19, बालाजी टॉवर, आरआईटी थाना क्षेत्र) को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली और चोरी किए गए सामान के बारे में जानकारी दी।
बरामद हुए लाखों के गहने और नकद रुपये
पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
सोने का कान का टॉप
चांदी की पायल
सोने की अंगूठी
गले का सोने का हार
₹5000 नकद
ताला तोड़ने के औजार
बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹2,50,000 बताई जा रही है।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने इससे पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।