Jamshedpur : बागुनहातु स्थित आदिवासी हो समाज भवन में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस एवं आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सागु सामड की जयंती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 142 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो समाज की सेवा में एक अनुकरणीय पहल रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, डॉ. महेश हेम्ब्रोम, डॉ. मोजेंद्र बिरुवा, जिला परिषद सदस्य कुसुम पुरती और गोमिया सुंडी शामिल हुए। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कई युवा व समाजसेवियों ने सक्रिय योगदान दिया। इन प्रमुख सहयोगियों में शिव चरण बारी, रवि सवैया, सरस्वती सवैया, लादू देवगम, कृष्ण सिरका, आदि बानरा, राजू गुईया, पंकज पुरती, नाईक बानरा, राजा तुविड, विक्रम हेम्ब्रोम, नगेश्री बिरुवा, निशा पड़ेया, उपेंद्र बानरा, सानिया बोदरा, प्रतीक्षा पड़ेया, पल्लवी पुरती, आशा पूर्ति, संजय बोदरा, सिकंदर बानरा, पूनम तुविड, पंडरा बोदरा, साधु चारण बानरा, पोलू गागराई, निक्कू कूदादा, तन्नू तुविड, और वर्षा पड़ेया शामिल थे।
यह रक्तदान शिविर न केवल आदिवासी समाज की सेवा भावना को दर्शाता है, बल्कि स्वर्गीय सागु सामड जैसे महान नेतृत्वकर्ताओं की स्मृति को समाज के बीच जीवित रखने का एक सशक्त माध्यम भी बना।
