Jamshedpur: सामाजिक संस्था समर्पण के तत्वाधान में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए जल और अन्न की व्यवस्था करने हेतु रविवार को विशेष अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आयोजन गोलपहाड़ी मंदिर के समीप किया गया, जहां मिट्टी के कसोरो (परंपरागत जलपात्र) में पानी भरकर और उसमें धान, चावल जैसे अनाज रखकर पक्षियों के लिए पीने और खाने की व्यवस्था की गई।
संस्था के सदस्यों ने कई पेड़ों पर भी मिट्टी के कसोरे बांधकर पक्षियों के लिए सुरक्षित स्थान बनाए। साथ ही स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया, ताकि लोग अपने घरों और आस-पास पक्षियों के लिए पानी और दाना उपलब्ध कराएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इन सभी अतिथियों को संस्था द्वारा अंग वस्त्र और हस्तनिर्मित मिट्टी के कसोरो से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी मिलना बेहद जरूरी है, वरना उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी अपील की कि हर घर, छत और परिसर में पक्षियों के लिए पानी और अन्न की व्यवस्था अवश्य करें। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने पंचायत स्तर पर भी इस अभियान को विस्तारित करने की बात कही।
संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना ने बताया कि समर्पण संस्था जिले के हर पंचायत में इस प्रकार का जागरूकता अभियान चलाकर मिट्टी के कसोरे लगाने की योजना बना रही है, ताकि अधिक से अधिक बेजुबान पक्षियों को राहत पहुंचाई जा सके।
इस अभियान में संस्था के सचिव कुमुद शर्मा, चन्दन, मनीषा शर्मा, सूरज, सोनू, हरप्रीत, श्रवण, शशि पांडेय, हरी कृष्णा, सूरज कुमार सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
