साकची एमजीएम अस्पताल के पास भव्य फल गद्दी का उद्घाटन, विधायक सरयू राय और महंत विद्यानंद सरस्वती रहे मुख्य अतिथि





जमशेदपुर। साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के समीप सोमवार को एक नई और आधुनिक फल गद्दी (केला गोदाम) का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती और पश्चिमी जमशेदपुर के विधायक श्री सरयू राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

क्षेत्रवासियों को मिलेगा ताजा और गुणवत्तापूर्ण फल


इस फल गद्दी के संचालक राजू सिंह मलिक हैं, जिनका उद्देश्य स्थानीय लोगों को ताजे, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण फलों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करना है। राजू सिंह ने कहा कि यह प्रयास न केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि लोगों की सेहत और पोषण को भी ध्यान में रखकर किया गया है।

स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने पर जोर

महंत विद्यानंद सरस्वती जी ने उद्घाटन के मौके पर कहा, “स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन देना समाज और अर्थव्यवस्था के विकास में अहम भूमिका निभाता है।”

वहीं, विधायक सरयू राय ने राजू सिंह को उनके नए व्यवसाय के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “युवा उद्यमियों को ऐसे सकारात्मक प्रयासों के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा मिले और समाज में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित हो।”

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस शुभ अवसर पर मौनी बाबा आश्रम के महंत मेघानंद सरस्वती, भवानी सिंह, पप्पू सिंह, उपेंद्र सिंह मस्तान, प्रमोद उरांव, विकास नगोलिया, मुन्ना सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, मधु गोराई, कुणाल सिंह, बुद्धू माझी, अभिनंदन सिंह, बीरू सिंह और मुकेश सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और स्थानीय व्यवसाय को सहयोग देने की अपील की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत, आनंद बिहारी दुबे ने लड्डू खिलाकर किया सम्मानित
मानगो क्षेत्र में जनसेवा को लेकर मिली सराहना, पार्टी के प्रति निष्ठा को बताया प्रेरणास्रोत

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत, आनंद बिहारी दुबे ने लड्डू खिलाकर किया सम्मानित
मानगो क्षेत्र में जनसेवा को लेकर मिली सराहना, पार्टी के प्रति निष्ठा को बताया प्रेरणास्रोत