जमशेदपुर। पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने क्षेत्रीय जनसुविधाओं के कार्यों में गतिशीलता, पारदर्शिता और आम नागरिकों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए तीन स्थानीय नागरिकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं।



विधायक कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, शेषनाथ पाठक को जमशेदपुर अक्षेस पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सोलर एलईडी लाइट प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति क्षेत्र में सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था को सुदृढ़ और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से की गई है।
इसी क्रम में, मानगो निवासी पवन कुमार सिंह को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इनकी भूमिका क्षेत्र के युवाओं को उच्च और तकनीकी शिक्षा से जोड़ने, उनकी समस्याओं के समाधान और अवसरों की जानकारी दिलाने में महत्वपूर्ण होगी।
वहीं, बिरसानगर निवासी अमित शर्मा को असंगठित मजदूरों का क्षेत्रीय प्रतिनिधि बनाया गया है। वे श्रमिकों से जुड़ी समस्याएं, योजनाएं और सरकारी सुविधाएं उन तक पहुँचाने में सहयोग करेंगे।
विधायक सरयू राय ने बताया कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं और इसकी सूचना पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को भी प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन प्रतिनिधियों के माध्यम से आम जनता और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा, जिससे जनहित के कार्यों में तेजी आ सके।