प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 26 जून, 2024 को नई दिल्ली में 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान एनडीए उम्मीदवार भाजपा सांसद श्री ओम बिरला को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश करने के बाद उनको 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मैं पूरे सदन की ओर से आपको बधाई देता हूं और अगले पांच वर्षों के लिए आपके मार्गदर्शन की आशा करता हूं। सांसद के रूप में बिड़ला का काम नए लोकसभा सदस्यों के लिए प्रेरणा होना चाहिए।”
श्री राहुल गांधी ने कहा, “मैं पूरे विपक्ष और इंडिआ गठबंधन की ओर से आपको बधाई देता हूं। विपक्ष आपके काम में आपकी सहायता करना चाहेगा। मुझे विश्वास है कि आप हमें सदन में बोलने की अनुमति देंगे। विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे।”
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान श्री ओम बिरला को सदन का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने श्री ओम बिरला को उनके आसन तक पहुंचाया ।
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने यह घोषणा उस समय किया जब विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के रूप में आठ बार के कांग्रेस सांसद श्री कोडिकुन्निल सुरेश का नाम आगे बढ़ाया था, लेकिन वोटों के विभाजन के लिए दबाव नहीं डाला। यह पांचवीं बार है जब कोई अध्यक्ष एक लोकसभा के कार्यकाल से अधिक समय तक काम करेगा। यह उन कुछ अवसरों में से एक है जब पारंपरिक रूप से सर्वसम्मति से तय किए गए पद के लिए चुनाव आवश्यक हो गया।