Jamshedpur : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग में विश्व महासागर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया. विश्व महासागर दिवस 2024 का विषय ‘हमारे महासागर और जलवायु के लिए कार्रवाई को उत्प्रेरित करना’ था. वेबिनार में अतिथि वक्ता के रूप में नई दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया की सहायक प्रोफेसर डॉ गजल सलाहुद्दीन शामिल हुईं. उन्होंने विश्व महासागर दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि हम महासागरों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण के लिए वैश्विक कार्रवाई को संगठित करने के लिए महासागर दिवस मना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि महासागर ग्रीनहाउस गैसों की सबसे अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं. यही महासागरों के बढ़ते तापमान का मुख्य कारण है. उन्होंने विभिन्न मानवीय गतिविधियों के बारे में भी बात की, जो महासागरों की सुंदरता को खराब कर रही हैं. इसमें कूड़ा-कर्कट, अपवाह, अत्यधिक मछली पकड़ना आदि शामिल है. उन्होंने पुष्टि की कि महासागरों में कचरे का प्रत्यक्ष निपटान कम करके उसको संरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है.
इससे पूर्व वेबिनार की शुरुआत कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने स्वागत भाषण व अतिथि वक्ता का परिचय कराते हुए की. उन्होंने बताया कि महासागर दिवस पहली बार 8 जून 1992 को रियो डी जेनेरियो में ग्लोबल फोरम में घोषित किया गया था. इसके बाद करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज़ ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया.
सहायक प्रोफेसर डॉ पसारुल इस्लाम के नेतृत्व में छात्रों के मन में उठ रहे सवालों के समाधान के लिए एक प्रश्नोत्तर सत्र किया. इसमे अतिथि वक्ता डॉ गजल सलाहुद्दीन ने सभी छात्रों के प्रश्नो का संतोषजनक उत्तर दिया. वेबिनार का संचालन डॉ फरजाना अंजुम ने किया. वेबिनार में विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े.
