मूसाबनी बाजार में वर्षों से जमा कचरे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष की पहल से शुरू हुआ सफाई अभियान

SHARE:

जमशेदपुर | 8 जुलाई 2025
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे की तत्परता और जनहित को प्राथमिकता देने की सोच ने मूसा बनी बाजार में वर्षों से जमी गंदगी को हटाने की दिशा में ठोस पहल की।

करीब डेढ़ साल से सब्जी मंडी के बगल में जमा भारी मात्रा में कचरे को देखकर श्री दुबे ने स्थिति को गंभीर मानते हुए तुरंत सर्किल ऑफिसर से संपर्क किया और क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।

इस दौरे के दौरान उन्होंने न केवल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया बल्कि आमजन को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया। कांग्रेस अध्यक्ष की सक्रियता पर तुरंत हरकत में आते हुए एचसीएल प्रबंधन ने जेसीबी व हाइवा मशीनों की मदद से सफाई कार्य शुरू कराया, जिससे इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।

श्री दुबे ने साफ शब्दों में कहा —

“स्वच्छता सिर्फ व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं है, यह एक जन आंदोलन है। जनता की समस्याएं उठाना और समाधान तक ले जाना हमारा कर्तव्य है।”

कार्यक्रम में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता और स्थानीय दुकानदार मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सामंत कुमार, संजय कुमार साह, समशेर खान, लक्ष्मण चंद्र बाग, शत्रुघ्न प्रसाद, मो इब्राहिम, देबू पांडा, मोसेस डैनियल सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें