मारवाड़ी युवा मंच ने भीषण गर्मी में शुरू की ‘चलता-फिरता शुद्ध जल सेवा’, सौरव तिवारी और नीतीश कुशवाहा ने किया शुभारंभ


जमशेदपुर (बिष्टुपुर)।
मारवाड़ी युवा मंच ने जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर ‘चलता-फिरता शुद्ध शीतल जल सेवा’ का शुभारंभ किया। इस सेवा का उद्देश्य भीषण गर्मी में राहगीरों और आमजन को ठंडे और शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

उद्घाटन किया इंटरनेशनल खिलाड़ी सौरव तिवारी ने
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन इंटरनेशनल क्रिकेटर सौरव तिवारी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा द्वारा किया गया। दोनों अतिथियों ने मंच के इस मानवीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।

उपस्थित गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष विकास शर्मा, हेमंत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुजीत वर्मा और शुभांशु सिन्हा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से जल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सेवा के पीछे उद्देश्य और मंच की भावना
मारवाड़ी युवा मंच की यह पहल सिर्फ गर्मी से राहत प्रदान करने की एक योजना नहीं, बल्कि जनहित और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मंच के सदस्यों ने बताया कि यह जल सेवा शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को ठंडा व स्वच्छ जल उपलब्ध कराएगी।

आगामी दिनों में और सेवाएं शुरू करने की योजना
मंच अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की जनसेवा गतिविधियों को और विस्तार देने की योजना है, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचाया जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]