महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती पर वीर योद्धा को भावभीनी श्रद्धांजलि, BJP नेता अभय सिंह ने किया माल्यार्पण





जमशेदपुर। वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती के अवसर पर जमशेदपुर के काशीडीह स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद श्री अभय सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “महाराणा प्रताप न केवल चित्तौड़, बल्कि अखंड भारत के प्रतीक वीर योद्धा थे। उनका जीवन साहस, त्याग और स्वाभिमान की मिसाल है, जिसकी प्रेरणा आज भी देश के सैनिकों और युवाओं में जीवित है।”

महाराणा प्रताप की संघर्ष गाथा आज भी प्रासंगिक

अपने संबोधन में श्री सिंह ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष की वर्तमान स्थिति का संदर्भ देते हुए कहा कि “जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने मुग़ल शासक अकबर की अधीनता को ठुकराया और घास की रोटियां खाकर भी स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, वैसा साहस और स्वाभिमान आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।”

उन्होंने आगे कहा, “महाराणा प्रताप ने सनातन धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया। उन्होंने चित्तौड़ तो छोड़ दिया, लेकिन कभी झुके नहीं, कभी हार नहीं मानी। यही उनका संदेश आज के युवाओं और सैनिकों को भी प्रेरित करता है।”

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है महाराणा प्रताप का सम्मान

श्री सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वियतनाम जैसे देशों में भी लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। उन्होंने कहा, “उनकी कहानियां आज भी दुनिया को बताती हैं कि कैसे एक सच्चा देशभक्त किसी भी परिस्थिति में अपने स्वाभिमान और देश के सम्मान से समझौता नहीं करता।”

सैकड़ों लोगों ने किया माल्यार्पण

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्भय सिंह, सौगंध सिंह, विकास जायसवाल, सरदार रिंकू सिंह, सत्येंद्र पासवान, युवराज सिंह, सौभाग्य सिंह, नरेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, बीरेंद्र सिंह, आलोक कुमार, राजेश त्रिपाठी, संजय कुमार, बबलू प्रामाणिक, देबू प्रामाणिक, अतुल कुमार, राम सिंह, राम अवतार खेमका, उदय प्रकाश, अनंत कुमार, नीरज सरकार, प्रकाश सिंह, शिव त्रिपाठी सहित दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Comment