भारत ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ सर्जिकल वार किया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके इलाके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह वही मुरीदके है जहां लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय स्थित है, जिसे पाकिस्तान की “आतंक की नर्सरी” कहा जाता है।



माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे हाफिज सईद के नेतृत्व वाला आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ही था। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के कई गुर्गे घायल हो गए हैं।
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई है। सोशल मीडिया और स्थानीय पाकिस्तानी चैनलों पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें अस्पतालों में घायलों की भीड़ और भगदड़ साफ देखी जा सकती है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान इस हमले का पूरी ताकत से जवाब देगा। जियो न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम भारत को मुंहतोड़ जवाब देंगे।”
इस ऑपरेशन को भारत की ओर से एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि वह अब आतंकवाद के हर ठिकाने को उसकी जड़ से खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।